Menu
blogid : 1396 postid : 93

आइये dashboard पर एक नज़र डालते हैं….Let’s have a look on Dashboard

उड़ान – एक परवाज
उड़ान – एक परवाज
  • 27 Posts
  • 42 Comments

नमस्कार सुधि जागरण junction उपयोगकर्ताओं,

अभी तक तो आप सफलता पूर्वक अपना ब्लॉग लिख रहे हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं अथवा ब्लोग्गेर्स का ब्लॉग पढ़ भी रहे हैं…
लेकिन एक ब्लॉगर कहलाने के लिए क्या केवल इतना ही काफी है..
मेरे विचार से नहीं..!

अब आप लोगों के मस्तिश्क पर प्रशनचिन्ह विराजमान हो गया होगा… की भैया अभी तक तो ब्लॉग को ठीक ठाक तरीके से पुब्लिश ही करा ले रहे हैं और ये भाई साहब कह रहे कि ये भी naakaafi है..
तोह भाई अब क्या किया जाय ..

arre में आपको परेशान नही करना चाहता हू बल्कि इस मंच कि एक खूबी से परिचित करवाना चाहता हू…. वो है आपके account का dashboard ..

आप्का dashboard

कुछ मुख्य कार्य तो आप जानते ही हैं.. जैसे कि ब्लॉग को एडिट करना ; नए ब्लॉग को जोड़ना एवं इसको सुरक्छित करना अथवा save as ड्राफ्ट या फिर छापना यानि कि पुब्लिश करना|

लेकिन यहाँ पर भी कुछ ऐसे options से हैं जो आपके ब्लॉग पेज को और रुचिकर बना देंगे… जैसे कि
१-> अपनी फोटो या फिर ब्लॉग से सम्बंधित फोटो को अपलोड करना
२-> tag line जोड़ना.. ताकि ब्लॉग के बारे में एक ही बार में समझाया जा सके.. संछिप्त रूप में…
3-> कुछ मीडिया files को सहेज के रखना..
४-> समय व तरीकh को बदलना
५-> निजता समबंधी options
चलिए फिर हम सबसे पहले ब्लॉग प्रोफाइल पर एक फोटो लगते हैं.. जो कि हमारे ब्लॉग कि पहचान निर्धारित krta है..
(में समझता हू कि आप लोग dashboard पर मौजूद हैं.. अगर नहीं हैं तो कृपया “मेरा ब्लॉग” पर क्लिक करे..)

पहला कदम>

baayein हाथ पर निचे कि तरफ “users section ” में ” Your profile” पर click करे.. या फिर settings में जाकर Blog Avatar पर क्लिक करें..
अब आप कुछ इस तरह कि विंडो देखेंगे जिसमे आप नारंगी रंग chir परिचित फोटो के दर्शन करेंगे… इस चित्र में मेरा अवतार दिखाई पड़ रहा है क्युकी ये पहले से ही अपलोड किया हुआ है..
अप्ने ब्लोग का अव्तार बद्लें।
अप्ने ब्लोग का अव्तार बद्लें।


ditiye कदम>

अब आप choose फाइल button पर क्लिक करें.. (manpasand फोटो को चुने, चुनी हुई फाइल का नाम बगल में दिखाई पड़ेगा..)

अब आप upload button पर क्लिक करे|

tritiye कदम>

अब आप अपने फोटो जागरण अवतार के बॉक्स के अनुरूप छांटें ताकि आपका अवतार स्पष्ट दिखाई पड़े..
cropImages
अब आप अपना काम पूरा कर चुक्के हैं..एक बार फिर से अपने ब्लॉग लिंक पर जायें अथवा पेज विसिट करें…

priye उपयोगकर्ताओं अभी तक आपने देखा की हम किस तरह से अपना फोटो लगा सकते है अथवा बदल सकते हैं… लेकिन अभी हमारा काम खतम नहीं हुआ है.. लेकिन में समझता हू की अगले सेट्टिंग options को अगले पोस्ट में समझंगे ताकि यहाँ पर साफ़ सफाई बनी रहे…और में स्वयम भी समझ सकू की मैंने कहाँ पर क्या लिखा है.. तो फिर अभी आप मुझे आज्ञा दें…

धन्यवाद!

अपका साथी,

निखिल सिंह,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to rajkamalCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh